Present Continuous Tense in Hind Through English praveen Ragi
Present Continuous Tense में हम वर्तमान में काम हो रहे कार्यों के बारे में पढ़ते हैं. Present Continuous Tense को हम Present Imperfect tense भी कहते हैं. हम इस lesson में Present Continuous Tense के प्रकार के बारे में detail में पढ़ेंगे।
The Education Planet में हम क्लास 9 से 12 के science, math, और English grammar को बिलकुल फ्री में पढ़ाते हैं | आप द एजुकेशन प्लेनेट के लिंक पर जाकर हमारा नोट्स पढ़ सकते हैं |
अगर आप Present Indefinite Tense (Simple Present Tense) हमारे साथ नहीं पढ़े हैं तो निचे दिए लिंक पे क्लिक करके पढ़ सकते है.
Present indefinite Tense (simple present tense) Hindi to English
Present Continuous Tense (Present Imperfect Tense) को चार भागों में बाँटा गया है.
- Affirmative Sentence
- Negative Sentence
- Interrogative Sentence
- W.H. word Sentence
Recognition (पहचान):-
Present continuous tense के हिन्दी वाक्यों के क्रिया अन्त में रहा है, रही है, रहे हैं, रहा हूँ, रही हूँ, रहे हो आदि शब्द आते हैं.
Present continuous tense Sentence बनाने के नियम।
- सबसे पहले subject लिखते हैं |
- Subject के अनुसार is, am, are लगाते हैं |
- उसके बाद verb की fourth form लिखते हैं |
- उसके बाद object लिखते हैं |
- उसके बाद अगर sentence में कोई और word हो तो उसे लिखते हैं
- सिर्फ I (आई) के साथ am लगता हैं |
- अगर subject singular number (एक वचन) हो तो is लगते है और यदि subject plural number (बहु वचन) हो तो are लगाते हैं |
Present Continuous Tense (Present Imperfect Tense) Affirmative Sentence
Affirmative Sentence (सकारात्मक वाक्य )
वैसे sentence जिसमे स्वीकार योग्य कथन कहा गया हो, Affirmative Sentence (सकारात्मक वाक्य) कहलाते हैं.
For Example:
- अनुज फोन का इस्तेमाल कर रहा है।
- मोदीजी भाषण दे रहे हैं।
- वह अपने कमरे को सजा रही है।
- दर्शक ताली बजा रहा है।
- नौकर बाजार से सब्जियाँ ला रहा है।
- मैं घर जा रहा हूँ |
- सब लोग आपको देख रहे हैं ।
- राम घर जा रहा हैं |
- मैं अपना काम कर रहा हूँ |
- तुम एक आम खा रहे हो |
Rule (नियम) : S + is/am/are + V4 (verb का 4th form) + 0.
- Anuj is using the phone.
- Modi Ji is delivering a speech.
- She is decorating her room.
- The audience is clapping.
- The servant is bringing vegetables from the market.
- I am going home.
- Everybody is looking at you.
- Ram is going home.
- I am doing my own work.
- You are eating a mango.
Present Continuous Tense Negative Sentence
Negative Sentence (नकारात्मक वाक्य): वे वाक्य जिनमें नकारात्मक शब्दों का प्रयोग होता हो, नकारात्मक वाक्य कहलाते हैं।
For Example:
- वह आपको नहीं बुला रहा है |
- वह तुम्हें खाना नहीं दे रही है |
- हवा बहुत तेज नहीं बह रही है।
- वह पैसा कमाने के लिए बाहर नहीं जा रही है |
- रोजनी बाहर घूमने नहीं जा रही है।
- कोरोना बहुत तेजी से नहीं फैल रहा है।
- वे मॉल नहीं जा रहे हैं।
- तुम बाहर नहीं जा रहे हो |
- आप अपना काम नहीं कर रहे हैं |
- आप पढ़ाई नहीं कर रहे हैं |
Rule (नियम) : S + is/am/are + not + V4 (verb का 4th form) + 0.
- He is not calling you.
- She is not giving you food.
- The wind is not blowing very fast.
- She is not going outside to earn money.
- Rojni is not going hangout.
- Corona is not spreading very fast.
- They are not going to the mall.
- You are not going outside.
- You are not doing your work.
- You are not reading.
Present Continuous Tense Interrogative Sentence (जब वाक्य के शुरू में क्या आये)
Interrogative Sentence (प्रश्नवाचक वाक्य)
वैसे हिन्दी के वाक्य जिसमे प्रश्न पूछे जाने का भाव हों, उसे प्रश्नवाचक वाक्य कहते हैं।
Present Continuous Tense में interrogative sentences के कुछ examples:
- क्या आप दिल्ली जा रहे हैं?
- क्या ये सभी लोग फिल्म देख रहे हैं?
- क्या आप तजमहल देखने जा रहे हैं?
- क्या गाँव में बारिश हो रही है?
- क्या ये बच्चे लंच का इंतजार कर रहे हैं?
- क्या आप किसी से बात कर रहे हैं?
- क्या वह छत पर पतंग उड़ा रही है?
- क्या आपके पिता ऑफिस जा रहे हैं?
- क्या वह अभी भी क्रिकेट खेल रहा है?
- क्या दिल बेचारा अच्छी मूवी हैं ?
Rule (नियम) : is/am/are + S + not + V4 (verb का 4th form) + 0 ?
- Are you going to Delhi?
- Are all these people watching the film?
- Are you going to see Tajmahal?
- Is it raining in the village?
- Are these children waiting for lunch?
- Are you talking to someone?
- Is she flying a kite on the roof?
- Is your father going to the office?
- Is he still playing cricket?
- Is Dil Bechara a good movie?
W.H. word Sentences (जब वाक्य के बिच में क्या आये)
जिस हिंदी वाक्य के sentence के बिच में क्या आये उसे हम W.H. word sentence कहते हैं.
Present Continuous Tense में W.H. word sentences के कुछ examples
- तुम क्या कर रहे हो?
- यह बच्चा इतनी जोर से क्यों रो रहा है?
- आपको कौन बुला रहा है?
- राहुल अभी क्या कर रहा है?
- वह किसे बुला रहा है?
- छत पर क्या कर रहे हैं?
- स्कूल के बाहर कौन चिल्ला रहा है?
- अभी आप कौन सी फिल्म देख रहे हैं?
- तुम इतना क्यों हंस रहे हो?
- शिक्षक अपने छात्रों को क्यों पीट रहा है?
Rule (नियम) : W.H. word + is/am/are + S + not + V4 (verb का 4th form) + 0 ?
- What are you doing?
- Why is this child crying so loudly?
- Who is calling you?
- What is Rahul doing right now?
- Whom is he calling?
- what are doing on the roof?
- Who is shouting outside the school?
- Which movie are you watching right now?
- Why are you laughing so much?
- Why is the teacher beating his children?
Present continuous tense Exercise& Worksheet
Exercise (अभयास के लिए )
- तुम कौन सी मूवी देख रहे हो ?
- मैं पानी पि रहा हूँ.
- वेलोग गाना गा रहे हैं.
- मैं आज व्यायाम करने जा रहा हूँ.
- तुम क्यों हँस रहे हो.
- मैं मोबाइल चला रहा हूँ.
- क्या तुम अपने घर पे जा रहे हो ?
- मैं दवाई खा रहा हूँ.
- मेरे दादा जी पटना जा रहे हैं.
- क्या सोहन और मोहन गाना गा रहे हैं ?
- हमलोग स्कूल जा रहे हैं.
- वहाँ पे कम्प्यूटर सिखाया जा रहा हैं.
- हमलोग अपना घर बनवा रहे है.
- वेलोग बिना ब्रश करे खाना क्यों खा रहे हैं ?
- वे बच्चे अपना गृह-कार्य क्यों नहीं कर रहें हैं ?
- मैं आज गाय चराने रहा हूँ.
- घर की ढलाई हो रही हैं.
- हमलो अपना काम क्यों नहीं कर रहे हैं ?
- मेरा दोस्त मुझे फोन क्यों नहीं कर रहा हैं ?
- वेलोग मुझसे नाराज क्यों हो रहें हैं ?
अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें बताइये।
Source: https://theeducationplanet.org/present-continuous-tense-hindi-to-english/
0 Response to "Present Continuous Tense in Hind Through English praveen Ragi"
Publicar un comentario